• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेजपुर से नई दिल्ली के लिए निकली साईकिल रैली को ठाकुरगंज से किया गया रवाना

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर तेजपुर असम से निकली एसएसबी की साईकिल रैली रविवार की सुबह करीब 06 बजे सुखानी थानाक्षेत्र के भेलागूड़ी पहुंची,जहाँ पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया गया। मौके पर 19वीं बटालियन सुखानी एवम कद्दूभिट्ठा कैम्प के अधिकारी एवं जवान भी रैली के सफल आयोजन हेतु मुस्तैद रहे। वहीं एनएच 327 ई पर साईकिल रैली के प्रस्थान को लेकर एसएसबी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जगह-जगह तैनात रही।वहीं रैली में शामिल जवानों के साथ लोगों ने भी रास्ते में भारत माता की जय एवम जय हिंद सरीखे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए।वहीं भेलागूड़ी में ठहराव स्थल पर आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने तिलक लगाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया एवम शुभयात्रा के लिए मंगलकामना की। इसके साथ ही पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ रैली के साथ ही सम्बन्धित थाना क्रमशः सुखानी एवम पौआखाली की पुलिस ने एस्कॉर्ट कर गन्तव्य की ओर प्रस्थान में सहयोग प्रदान किया।एसएसबी की रैली बीते शनिवार को ही 19वीं बटालियन ठाकुरगंज मुख्यालय पहुंची थी। जहां ठहराव के बाद रविवार की सुबह एनएच 327 ई के सड़क मार्ग होते हुए भेलागूड़ी पहुंची। पुनः थोड़ी देर उक्त स्थल पर ठहराव के बाद एसएसबी की रैली पौआखाली एलआरपी चौक होते हुए आगे गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *