सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 12वीं वाहिनी सीमा चौकी के जवानों ने टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत स्थित माफीटोला कैंप में ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया। आयोजित बैठक का नेतृत्व असिस्टेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें ग्रामीणो से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई साथ हीं सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में असिस्टेंट कमानडेंट सतपौल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिलिप कुमार मंडल, ग्रामिण प्रकाश सिंह, नरेश प्रसाद, मोहम्मद फकीर, सत्यनारायण आदि ने भाग लिया। असिस्टेंट कमानडेंट शर्मा ने बताया कि लोगों की समस्याओं के साथ साथ उन्हें कोरोना महामारी के बारे में भी जागरूक किया गया। कोरोना एक बार फिर दस्तक दे चुका है इस बिमारी से घबराने की जरुरत नहीं है। हमें इस बिमारी से बचने के लिये आवश्यक सावधानियों को जरुर अपनाना चाहिये जैसे सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग, करना सुनिश्चित करें।