सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने संयुक्त अभियान में नशा तस्करी के मंसूबे को नाकाम कर दिया। शुक्रवार की देर रात भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अजय शर्मा ( 19) है। वह डालखोला का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार माटीगाड़ा इलाके में सड़क किनारे ढाबे से मादक पदार्थ तस्करी के शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को अजय के बैग से 382 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। एसओजी सूत्रों के अनुसार, एसओजी को माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक रेस्तरां में मादक पदार्थ की संभावित तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।
इसी सूचना के आधार पर एसओजी व माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई ढाबों पर संयुक्त अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान अजय को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बैग से कुल 382 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य 70 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ माटीगाड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।