• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड में 01.66 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा बिगुल बजते ही प्रशासन पुरी मुस्तैदी से जुट गई हैं। अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सारे पहलुओं पर गंभीरता से कार्य कर रही हैं। प्रशासन पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं स्वच्छ कराने के लिए सारे हथकंडों को अपना रही हैं। उक्त बातें कहते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद अब निर्वाचन आयोग की देखरेख में सभी कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 में प्रखंड ठाकुरगंज में कुल 1,66,679 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 85,732 पुरुष मतदाता, 80945 महिला मतदाता तथा 02 तृतीय लिंग मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए 672 जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए अपना बहुमूल्य मत देंगे। जो इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम से अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 21 मुखिया व सरपंच, 299 वार्ड सदस्य व पंच सदस्य, 29 पंचायत समिति सदस्य तथा 03 जिला परिषद सदस्य पद पर पंचायत चुनाव होने है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत और 299 वार्ड हैं। जिसमें कुल 300 बूथ बनाए गए हैं जिसमें एक सहायक बुथ है। निर्वाचन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 24 सेक्टर अधिकारी व 167 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। पंचायत आम निर्वाचन में सेक्टर पदाधिकारियों को एक नई जिम्मेदारी दी गई है। यह चुनाव पिछले चुनाव से भिन्न है। इस चुनाव में चार पदों (मुखिया, वार्ड सदस्य, पंसस व जिला परिषद सदस्य) का चुनाव ईवीएम मशीन से तथा दो पदों (सरपंच व पंच) का मत पेटिका से होना है। ऐसे में मतदान केंद्रों पर यदि मशीन में खराबी होती है तो सेक्टर अधिकारी को ही तत्काल मतदान केंद्र पर पहुंचकर नई मशीन देनी है और मतदान केंद्र पर ही ईवीएम मशीन में कैंडिडेट सेट करना है तथा बैलट यूनिट में मतपत्र लगाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *