सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ने 9 जनवरी से शुरू हो रहे मीजल्स-रूबेला टीकाकरण को लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। यह जागरूकता रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करने के बाद संपन्न हुई। उक्त पदयात्रा का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में शहर के एक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से किया गया था, ताकि अत्यधिक संक्रामक बीमारी खसरा-रूबेला के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके।

रैली में मेयर के साथ स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद के दुलाल दत्ता, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व नगर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं भी सामिल थे।