• Sat. Dec 20th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड में शुरु हुई में जाति आधारित गणना, बीडीओ ने गणना कार्य का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज में शन‍िवार को प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 12 वार्डों में जात‍ि आधार‍ित गणना शुरू हुई। जाति आधारित गणना कार्य के पहले चरण के दौरान प्रखंड के 598 प्रगणक, 100 पर्यवेक्षक एवं 12 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा नगर पंचायत क्षेत्र के 47 प्रगणक, 8 पर्यवेक्षक तथा दो प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी लगाए गए हैं। प्रथम चरण में जाति आधारित गणना कार्य 7 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगा।

इस दौरान प्रखंड चार्य गणना पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड के छैतल ग्राम पंचायत के कई वार्डों में प्रगणकों के द्वारा किए जा रहे गणना कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि जात‍ि आधार‍ित गणना कार्य  के तहत प्रखंड के सभी घरों की नजरी नक्शा के साथ जनगणना की जाएगी। व‍िरोधी पार्ट‍ियां नहीं चाहतीं क‍ि ऐसा हो। जनगणना में जात‍ियों की सामाज‍िक और आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ियां के बारे में जानकारी ली जाएगी। इससे प्रखंड के लोगों की व‍ित्‍तीय स्‍थित‍ि के बारे में जानकारी पता चलेगी। उन्होंने बताया कि जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। दोनों चरणों में पूरे बिहार की जाति आधारित गणना पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी दी जाएगी।

बताते चलें कि देश में पहली बार 1931 में हुए जाति आधारित जनगणना के 92 साल बाद बिहार में अब दूसरी बार यह जनगणना कराई जाएगी। इसको लेकर प्रखंड में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। जाति आधारित जनगणना को लेकर सबसे पहले सभी घरों का अवलोकन व सूचीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसके साथ ही सभी आवासों का नजरी नक्शा बनाकर आवासों को नंबर आवंटित किया जाएगा। इसको लेकर प्रगणक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जो अपने आवंटित घर का अवलोकन व सूचीकरण कर उसका नजरी नक्शा बनाकर सभी आवास को नंबर आवंटित करेंगे। बताया गया कि छह प्रगणक पर एक पर्यवेक्षक, सभी पर्यवेक्षक के इंचार्ज प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और इनके इंचार्ज बीडीओ हैं।

पहले चरण में गणना कर्मी अपने क्षेत्र का एक नज़री नक़्शा बनाएगा। नज़री नक्शा बनाने का काम क्षेत्र के उत्तरी भाग से शुरू करेगा। इस क्रम में वह क्षेत्र के सारे भवनों तथा मकानों का नक्शा तैयार करेगा। कच्चे-पक्के भवनों, इबादत खानों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों सहित सारे आवासीय, व्यवसायिक तथा खाली पड़े मकानों आदि का नक्शा बनाएगा। नक्शा में कच्ची- पक्की सड़कों, तालाबों, नदियों, नहरों और कुओं आदि को भी दिखाया जाएगा। नक्शे में सारे भवनों तथा मकानों को एक तरफ़ से गिनकर अलग-अलग सीरियल नंबर दिया जाएगा। भवनों के लिए अलग सीरियल नंबर होगा और मकानों के लिए अलग।

विभागीय जानकारी के मुताबिक़ जाति आधारित गणना में कुल 26 प्रकार की जानकारी जुटाई जाएगी। इसमें प्रखंड क्षेत्र में मौजूद सभी जातियों की गणना के साथ उनके सामाजिक-आर्थिक स्थितियों से संबंधित आंकड़े भी जुटाए जाएंगे। सर्वे में मुख्य रूप से प्रत्येक घर में मौजूद व्यक्ति की गणना, बाहर रहने वाले व बाहर से यहां आकर रहने वाले की जानकारी, जाति, जमीन, संपत्ति, शिक्षा, गाड़ी, मवेशी, व्यवसाय आदि की भी जानकारी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *