सारस न्यूज, कटिहार।
कटिहार के बरारी प्रखंड में भीषण ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था की घोषणा महज कागजी बनकर रह गई है। अमूमन जिन चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की बातें सरकारी अधिकारियों द्वारा बतायी जा रही हैं। वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। बरारी प्रखंड के जय जवान चौक, पुराना अस्पताल चौक, उचला चौक, बलवा चौक, सेमापुर बंका चौक, पटेल चौक, मधुबनी चौक, बलवा चौक, राजपाखर चौक, सकरेली चौक, दुर्गापुर चौक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यहीं कुव्यवस्था दिखाई दे रही हैं। हालांकि कुछ चौक पर तीन चार दिन पहले एकाध दिन अलाव जलते देखा गया था परन्तु इस कड़ाके की ठंड में कोई व्यवस्था नही दिखाई दे रहा है।लोगों का कहना है कि पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा के समान ही व्यवस्था किया गया है।
गरीब व असहाय के बीच कम्बल वितरण की मांग
बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर, पूर्वी बारी नगर, पश्चिमी बारी नगर, सुजापुर सहित अन्य पंचायतों के चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था बिल्कुल ही नहीं की गई है। इस प्रशासनिक मजाक के कारण गरीबों की शाम व रात कयामत बन रही है। लोग निजी व्यवस्था के जरिए किसी प्रकार अपनी रात काट रहे हैं। स्वयं सेवी संस्था भी इस ओर अब तक विशेष ध्यान नहीं दे रही है।
मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल यादव, सुजापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद मेकाईल ने सीओ से प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। जबकि बीडीओ से क्षेत्र के गरीब असहाय के बीच कम्बल वितरण की मांग की हैं। सुजापुर मुखिया ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए पंचायत वासियों के लिए सभी चौक चौराहे पर निजी कोष से अलाव की व्यवस्था करवाते हुए लकड़ियां गिरवाई।