सोमवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान, ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे नॉक ऑउट मैच नेपाल बुल बस्टर व खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला गया। जिसमें खरना स्पॉटिंग टीम, ठाकुरगंज ने रोमांचक मुकाबले में नेपाल की टीम को एक विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
मैच भारत व नेपाल की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह उपस्थित हुए जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सर्वप्रथम खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा नेपाल को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मैच की प्रथम पारी में निर्धारित बीस ओवर में नेपाल ने नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए तथा खरना को 172 रन का लक्ष्य दिया। नेपाल की ओर से बल्लेबाज ईश्वर ने 29 गेंद में 55 रन एवं आयुष ने 28 गेंद में 42 रन बनाए। खरना स्पोर्टिंग क्लब ठाकुरगंज के गेंदबाज मुन्ना ने 4 व बादशाह ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज ने 18 ओवर एक गेंद में 173 रन नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर एक विकेट से नेपाल को पराजित कर दिया।
खरना स्पोर्टिग क्लब के बल्लेबाज के रूप में शहनवाज ने 96 रन व नुमान ने 18 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाज अफ़रोज़ व बिटटू कामती ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच खरना टीम के शहनवाज को मिला जिन्होंने 40 गेंद में शानदार ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। मैच में अंपायर अनिल साह व प्रेम चौधरी एवं थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल ने किया। स्कोरर के रुप में रोशन साह, राजनारायण सिंह एवं विशाल चौधरी ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका मो. वसीम, अनुभव गोस्वामी व सुरेश झा ने निभाई। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक सह वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अरविंद झा, शान्तु मंडल, अमरजीत चौधरी, ऋतिक चौधरी, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी, आर्यन चौधरी, अमन चौधरी, सूरज गुप्ता, विकेश दे, भिक्खु कामती, गोविंद यादव आदि ने महती भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान, ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे नॉक ऑउट मैच नेपाल बुल बस्टर व खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज के बीच खेला गया। जिसमें खरना स्पॉटिंग टीम, ठाकुरगंज ने रोमांचक मुकाबले में नेपाल की टीम को एक विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया।
मैच भारत व नेपाल की राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह उपस्थित हुए जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सर्वप्रथम खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तथा नेपाल को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। मैच की प्रथम पारी में निर्धारित बीस ओवर में नेपाल ने नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए तथा खरना को 172 रन का लक्ष्य दिया। नेपाल की ओर से बल्लेबाज ईश्वर ने 29 गेंद में 55 रन एवं आयुष ने 28 गेंद में 42 रन बनाए। खरना स्पोर्टिंग क्लब ठाकुरगंज के गेंदबाज मुन्ना ने 4 व बादशाह ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए खरना स्पॉटिंग क्लब ठाकुरगंज ने 18 ओवर एक गेंद में 173 रन नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर एक विकेट से नेपाल को पराजित कर दिया।
खरना स्पोर्टिग क्लब के बल्लेबाज के रूप में शहनवाज ने 96 रन व नुमान ने 18 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाज अफ़रोज़ व बिटटू कामती ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच खरना टीम के शहनवाज को मिला जिन्होंने 40 गेंद में शानदार ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। मैच में अंपायर अनिल साह व प्रेम चौधरी एवं थर्ड अंपायर रोहित जायसवाल ने किया। स्कोरर के रुप में रोशन साह, राजनारायण सिंह एवं विशाल चौधरी ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका मो. वसीम, अनुभव गोस्वामी व सुरेश झा ने निभाई। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक सह वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अरविंद झा, शान्तु मंडल, अमरजीत चौधरी, ऋतिक चौधरी, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी, आर्यन चौधरी, अमन चौधरी, सूरज गुप्ता, विकेश दे, भिक्खु कामती, गोविंद यादव आदि ने महती भूमिका निभाई।
Leave a Reply