• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिला में नवनियोजित सभी 34 सीएचओ के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में जिले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) पर कार्यरत नवनियोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को जिला स्वास्थ्य समिति में संक्रामक बीमारियों के साथ गैर संचारी रोगों के अलावा सेंटर में मिलने वाले 12 तरह की सेवा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एचडब्लूसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने को लेकर नवनियोजित सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने बताया कि जिले में बीते सप्ताह 34 नवनियोजित सीएचओ पदस्थापना हुआ है। जिसमें योगदान देने वाली सीएचओ को विभिन्न एचडब्लूसी में पदस्थापित किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें गैर संचारी रोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है।

इसमें ब्लड प्रेशर जांच मशीन, ग्लूकोमीटर सहित अन्य जांच उपकरण शामिल हैं। जांच में रोग की पुष्टि होने पर रोगियों को संबंधित दवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में एचडब्लूसी में सीएचओ की नियुक्त होने पर ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए पीएचसी, सीएचसी या फिर जिला अस्पताल आने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा।

जिले में 259 हेल्थ सब सेंटर है। इसमें से 52 हेल्थ सब सेंटर को एचडब्लूसी में अपग्रेड कर सीएचओ की पदस्थापना किया गया है। एचडब्लूसी में सीएचओ मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी कराकर दवाइयां उपलब्ध करा रहे है। सेंटरों पर एएनएम और स्टॉफ नर्स लोगों की जांच कर दवाईयां उपलब्ध कर रही है। जिससे गांवों में लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।

लोगों को गैर संचारी रोगों की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है। लिहाजा इससे अधिक उम्र के लोगों को नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिये। जिले के सभी पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जहां ओपीडी सेवा उपलब्ध है। वहां भी जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार, जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार, गैर संचारी रोग जिला समन्वयक नवाज शरीफ एवं सभी नवनियोजित सीएचओ प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *