
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने नए रूप में एसजेडीए के ऑफिसियल वेबसाइट का उद्घाटन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को एसजेडीए चेयरमैन ने एसजेडीए अधिकारियों की मौजूदगी में इस नई ऑफिसियल वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस नई वेबसाइट में ई-पेमेंट सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। लोग अब आवश्यक कार्य ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।
साथ ही एसजेडीए द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम लोग वेबसाइट से ले सकते हैं। आम लोगों को अब किसी भी कार्य के लिए सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के कार्यालय नहीं आना पड़ेगा।