• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिप सदस्य ने जिला परिषद बैठक में टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत।

सारस न्यूज, किशनगंज/टेढ़ागाछ।

किशनगंज जिला परिषद सभागार भवन में जिला परिषद अधक्ष्या श्रीमती नुदरत महजबी के अधक्ष्यता में आयोजित बैठक में जिला परिषद सदस्य शरीक हुए। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर चर्चा की गई। जिसमें टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत जुड़े विभिन्न मुद्दों को सदन के समक्ष रखा गया जिसमें बीते कुछ दिनों से बिजली की लचर व्यस्था, कृषि सिंचाई से संबंधित समस्या, राशन कार्ड बनवाने हेतु, घ्वस्त कलवर्ट का मरम्मती करण साथ साथ, नदी कटाव, महानंदा बेसिन आदि कई अन्य मामले को बैठक में इमरत आरा ने रखा, और इन समस्याओं का जल्द निपटारा करने की मांग की गई।

बताते चलें कि टेढ़ागाछ प्रखंड एक टापु मे तबदील है। पुरब मे कनकई पश्चिमी रतवा नदी बीच टेढ़ागाछ हर वर्ष बरसात के समय में नदी की शौलाब की वजह लोग त्रस्त हो जाते हैं, वही कई पंचायत बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण हर वर्ष बरसात के समय में सड़क पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाता है। कई साल बीत जाते हैं लेकिन समय पर क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हो पाता है।

जिससे यहां के ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जीप सदस्य ने संबंधित पदाधिकारी से अवगत कराया के मटियारी पंचायत के पुलचौक के समीप पिछले 2 वर्षों से पुल के अप्रोच में मिट्टी नहीं डालने से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।

राहगीर डायवर्सन के सहारे आवाजाही करते हैं बरसात से पूर्व अगर पुल के अप्रोच मे मिट्टी नहीं डाला गया तो लोगों का आवागमन जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा क्योंकि डायवर्सन में जलजमाव हो जाता है जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने बताया कि बैगना पंचायत के तेघरिया गांव आज भी ग्रामीण बांस के खम्बे सहारे बिजली आपूर्ति दिया जा रहा है इन सभी मुद्दों पर संबंधित अधिकारी एवं जिला चेयरमैन से अवगत कराया गया सभी मामले का निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *