
सरस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में नक्सलबाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पनिया सिंह है। वह नक्सलबाड़ी के बड़ोझड़ुजोत का रहने वाला है। नक्सलबाड़ी भूमि एवं भूमि राजस्व विभाग की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने पनिया सिंह को नक्सलबाड़ी के बड़ोझड़ुजोत से गिरफ्तार किया। गुरुवार को आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलबाड़ी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद पूरी घटना की जांच करेगी। इससे पहले उक्त व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी जमीन बेचने के आरोप में में गिरफ्तार किया गया था।