सारस न्यूज, बिहार/बांका।
बिहार के बांका में डीएम और एसपी ने दिया निर्देश।राजकीय मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले का आज आगाज होगा। मेले का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सह बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज आलम करेंगे। बिहार का सुप्रसिद्ध और पूर्वी बिहार का पौराणिक ऐतिहासिक मंदार महोत्सव का धूमधाम से आगाज होगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले में कृषि प्रदर्शनी का आकर्षक और मॉडल स्वरूप तैयार किया गया है। यहां कला और किसानों की उन्नति झलक देखने को मिलेगी।
प्लेबैक सिंगर शारदा पंडित परफॉर्म मंदार महोत्सव में इस बार जिला प्रशासन की ओर से बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे गायक, जिसमें तीन दिवसीय मंदार महोत्सव में 14 जनवरी को मशहूर पार्श्व गायक राजा हसन अपनी आवाजों की जादू बिखेरेंगे। साथ में डांस ग्रुप के साथ-साथ सिंगर आदर्श और मोनिका परफॉर्म करेगी। इसके बाद 15 जनवरी को बांका जिले के कलाकारों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। 16 जनवरी को मंदार महोत्सव के अंतिम दिन प्लेबैक सिंगर शारदा पंडित एवं श्वेता पंडित का शो होगा। साथ में मशहूर कॉमेडियन राज सोनी भी परफॉर्म करेंगे।
इसके साथ ही जिले के सभी विधायक, विधानपार्षद, बौंसी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। मेले के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं जिले के पुलिस कप्तान डॉ० सत्यप्रकाश ने बौंसी मेला परिसर में संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेले के लिए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को डीएम एवं एसपी ने विस्तृत दिशा निर्देश दिए।