सारस न्यूज, बागडोगरा।
शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का 37वां रक्तदान शिविर बागडोगरा थाने में आयोजित किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों सहित आम लोगों ने भी भाग लिया। इस दिन शिविर में बागडोगरा थाना प्रभारी निर्मल दास के साथ पुलिस कर्मियों और स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में 175 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एकत्रित किए गए रक्त को सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक को भेजा जाएगा। साथ ही मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश, चतुर्वेदी, एसीपी शुभेन्द्र कुमार, आशीष पी सुब्बा, डीसीपी ट्रैफिक के अभिषेक गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।