Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर नकद व मोबाइल फोन छीनकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी संलग्न बारीभाषा भबेशमोड़ इलाके में रविवार रात को कुछ बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर उससे रुपये व मोबाइल फोन छिनतई कर फरार हो गए। इस घटना में उक्त युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम रिजू राय है। वह डीटीएच कर्मी है। वह रविवार रात को करीब साढ़े 10 बजे काम से घर लौट रहा था। उस समय उसने भाबेशमोड़ इलाके में वाहन रोक कर शौचालय करने चला गया।

आरोप है कि तभी कुछ बदमाशों ने उसकी वाहन में तोड़फोड़ की और उससे रूपये की मांग की। इसके बाद युवक से पैसे की मांग की और जब युवक ने जब रूपये देने के मना किया तो बदमाशों ने हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से उसे पीटा। इसके बाद बदमाशों ने वाहन में रखा 27 हजार 300 रुपये और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद रिजू राय ने संजय दास सहित दो अन्य लोगों के नाम पर एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पूरे शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *