• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह ने संभाला पदभार, 13 जनवरी को सभी पार्षदों के साथ लिया गया था शपथ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि खरमास के कारण सोमवार से नगर पंचायत कार्यालय में कामकाज शुरु किया गया। अपना फोकस साफ़- सफाई पर रखने के उद्देश्य को जाहिर करते हुए मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि अभी जो इस शहर की हालत है, उसमें जगह-जगह सड़क किनारे ही कूड़ों का ढेर लगा रहता है। कूड़ेदान कहीं-कहीं आते-जाते लोगों को चिढ़ाते नजर आते हैं। कारण है कि वह खाली रहते हैं और कूड़ा आसपास बिखरा पड़ा रहता है। हर साल लोग शहर को साफ-सुथरा रखने का वादा करते हैं। इसके लिए सफाई अभियान भी चलाते हैं, लेकिन नतीजा चंद दिन बाद ही सामने आ जाता है और कूड़ा यहां-वहां फैला ही रहता है। उन्होंने कहा कि अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए सभी को जिम्मेदार नागरिक बनने की जरूरत है। साथ ही यह संकल्प भी लेना है कि हर हाल में अपने शहर को सुंदर बनाना है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा प्रतिमाह 9 लाख 66 हजार 593 का भुगतान नगर के साफ-सफाई के लिए संवेदक को दिया जाता है। पर हालात देख के लगता है कि नगर की सफाई के नाम पर मात्र  लीपा- पोती की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मियों का शोषण भी किया जा रहा है और किसी भी सफाई कर्मी का ईपीएफ, पीएफ जमा नहीं किया जाता जो दंडनीय अपराध भी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि संवेदक जटाशंकर स्मृति संस्थान के सुपरवाइजर से उन्होंने सफाई कर्मियों की लिस्ट मांगी जिसपर सुपरवाइजर द्वारा 40 सफाई कर्मचारियों की लिस्ट उपलब्ध करवाई गई। जबकि नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मियों के कराए गए परेड में मात्र 29 सफाई कर्मी ही मौजूद थे। वही स्ट्रीट लाइट के मामले पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और कहा कि नगर पंचायत में ईईएसएल के द्वारा नगर में बिजली दुरुस्त करने के लिए अनुबंध बनाया गया है। पर नगर में लगे कुल 1753 स्ट्रीट लाइट में 542 स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा है। उन्होंने नगर पंचायत में कार्यरत बिजली मिस्त्री के समस्याओं को भी विस्तार पूर्वक सुना और उनके समाधान पर भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *