• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार बोर्ड 12th एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड।

सारस न्यूज, बिहार।

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट जो 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो जल्द से जल्द एडमिट कार्ड अपनी स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट की वार्षिक थ्योरी परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर रिलीज किए हैं।

बता दें कि एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल के स्तर पर ही डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल को अपने डाइस कोड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड अपनी स्कूल से प्राप्त करना होगा। ऐसे में स्कूलों को जल्द से जल्द एडमिट कार्ड प्रिंट करके स्टूडेंट्स को बांट देना चाहिए। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है। बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी।

बिहार बोर्ड 12th एडमिट कार्ड:

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें। यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। लॉगिन आईडी और पासवर्ड सबमिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *