चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस की ओर से कंबल वितरण व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग की पहल पर मंगलवार को भक्तिनगर ट्रैफिक कार्यालय परिसर में गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया साथ ही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग के डीसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी पूर्णिमा शेरपा, पूर्व पुलिस ट्रैफिक विभाग के पासंग तापगे भूटिया, भक्तिनगर थाना प्रभारी अमरेश सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग के डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि ठंड लगातार बेकाबू हो रही है। स्थिति यह है कि मौसम में कोहरे की धुंध छाई हुई है और धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं। ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को उठानी पड़ रही है। बढ़ते ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है। मद्देनजर गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान जरूरमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस ने कंबल प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में कंबल से गर्म राहत पाने वाले लोगों ने इस मदद के लिए पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।