Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ के जहान अली मस्ताना स्टेडियम में पंचायत स्तरीय टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जाहानअली मस्ताना क्रिकेट स्टेडियम में पंचायत स्तरीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रखंड के अलग-अलग जगहों से कुल 15 टीमों ने भाग लेकर अपना किस्मत आजमा रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में बहादुरगंज पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उद्घाटन का मैच मिस्टर मोबाइल का मुकाबला रामनाथ कंप्यूटर के बीच खेला जा रहा है। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ीयों निखार आता है, और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।

मुख्य रूप से टूर्नामेंट में शंकर भारती, मुन्ना किंग, शाहनजर आलम, अबू बसर फरहान, अबू तहलाह, उमर फारूक मुसताक शमसी, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, नाकीर आलम, दानिश, एमपी, शाह आलम नौबहार,नाईस फैजान अहमद, अकरम, सहफैज, अहमद शमश, रजा अबू तलाह, फरहान, इत्यादि खेल प्रेमी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *