Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खसरा रूबेला टीकाकरण लेने के बाद सिलीगुड़ी के दो छात्रा बीमार।

● भाजपा विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

● खोरीबाड़ी में जिस छात्रा की हुई थी मौत उसके परिवार को मुआवजा देने की मांग की

सारस न्यूज, चंदन मंडल, सिलीगुड़ी ।

इन दिनों पूरे सिलीगुड़ी महकमा के स्कूलों में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसमें कुछ समस्याएं भी सामने आ रही है। सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की चौथी और नौवीं कक्षा की दो छात्राओं के टीका लेने के बाद बीमार होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार टीका लेने के बाद दोनों छात्राओं ने खुद को अस्वस्थ महसूस किया। उन्हें तत्काल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के एसडीएच ले जाया गया। वहीं उनको कुछ देर के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था। अस्पताल सूत्रों द्वारा बताया गया कि ऐसा प्रतीत हुआ कि नौवीं कक्षा की छात्रा को टीका लेने के बाद घबराहट हुई थी, जबकि एक अन्य छात्रा ने चक्कर आने की शिकायत की। कुछ देर बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यहां उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी स्थित श्यामधनजोत उच्च विद्यालय में भी टीका लेने के बाद एक छात्रा बीमार हो गई थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हांलाकि छात्रा के स्वजनों का कहना था कि उसे सांस संबंधी बीमारी थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण अभियान की निगरानी के लिए रैपिड एक्शन टीमों की संख्या तीन से बढ़ाकर चार करने की योजना है।

ऐसी टीमों को आपात स्थिति के लिए तैनात किया जाता है। दूसरी ओर सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी में बीते सोमवार को एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद खसरा रूबेला (एमआर ) टीकाकरण प्रक्रिया की विस्तृत जांच की मांग की है। घोष ने इसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। शंकर घोष ने कहा बच्ची की इस तरह अचानक मौत बहुत दुःख की बात है।

दोपहर का भोजन करने बाद वह घर वापस आने के दौरान रास्ते में बीमार पड़ गई और डाक्टरों के इलाज बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सवाल किया कि पहले बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच की जाती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही टीकाकरण प्रक्रिया की भी विस्तृत जांच की मांग की है। दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *