सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शिक्षा सुधार हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को कई निर्देश दिए। डीएम ने आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों हेतु जिलान्तर्गत संचालित 04 स्पेशल कक्षा के लिए नामित नोडल पदाधिकारियों को प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत पुनः संचालित कराते हुए निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षार्थियों का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया। वहीं खेल सामग्री क्रय हेतु संबंधित सभी विद्यालयों को राशि व्यय हेतु यथाशीघ्र ड्रायविंग लिमिट निर्धारित कराने तथा राज्य कार्यालय से निदेश प्राप्त होते ही विद्यालयों की आवश्यकतानुसार खेल सामग्री क्रय कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने जिन माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय विकास कोष की राशि के अभाव अथवा अन्य कारणों से अभी तक आवश्यक सामग्री का क्रय नहीं किया जा सका है, उन सभी विद्यालयों को समग्र विद्यालय अनुदान से अविलम्ब आवश्यक सामग्री क्रय कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक एवं कनीय अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना को सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में समग्र विद्यालय अनुदान की राशि का उपयोग करते हुए विद्यालय के वर्ग कक्षों में पर्याप्त रोशनी हेतु ट्यूबलाईट, वर्ग कक्ष की दिवार में सफेद कलर (रंगीन कलर नहीं), ब्लैक बोर्ड एवं साफ-सफाई अनिवार्य रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा अनिवार्य रूप से फिन किट का उपयोग कराने एवं सतत् अनुश्रवण का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक माह अधिक-से-अधिक विद्यालयों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।