किशनगंज सदर विधायक इज़हारुल हुसैन के द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सभी पार्षदों का अभिनंदन समारोह शहर के चुड़िपट्टी स्थित एक निजी होटल मे आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक इज़हारूल हुसैन के द्वारा किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इन्द्रदेव पासवान उपाध्यक्ष, श्रीमती निकहत कलीम, वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, अनिल सिंह, जमशेद आलम, देवेन यादव, मनीष जालान, फिरोज़ आलम, अरविंद कुमार, मोहम्मद नसीम, रूमकी सरकार, अजमेरी खातून, शहनाज़ बेगम, मोहम्मद शमसूल, प्रदीप कुमार, अंज़ार आलम, नौशेर नजीरी और मोहम्मद शफी, अशोक पासवान, नुजहत खानम, विजय रंजन देव, गायत्री देवी, अमित त्रिपाठी, दीपक कुमार, मनवारा खातून, सूफिया खातून, परवेज़ आलम उर्फ गुड्डू, उत्तम झा, रंजीत कुमार रामदास, संजय पासवान, दीपाली सिंह, अजमुन निशा, बदरे आलम आदि का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान किशनगंज जिला परिषद अध्यक्षा नूदरत जबीं, सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, किशनगंज विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात डब्लू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी, कांग्रेस किशनगंज जिला उपाध्यक्ष ईमाम अली चिंटू, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साह, कांग्रेस किशनगंज महिला जिला अध्यक्ष शाहजहां बेगम, प्रखंड अध्यक्ष सइदा बेगम, महिला नेता इला देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रवेज़ आलम,राजद नेता उस्मान गनी, जदयू नेता प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी ,समाज सेवी अल्हाज जाहिदूरर्हमान, प्रोफेसर शफी अहमद, वगैरह उपस्थित हुए।
इस अभिनन्दन समारोह में अपने भाषण में किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि कानून सम्मत होल्डिंग टैक्स का रिव्यू किया जायेगा, किशनगंज का सौन्दर्यीकरण निश्चित तौर पर किया जायेगा, किशनगंज को क्लीन व ग्रीन किशनगंज बनाया जायेगा। इन्द्रदेव पासवान ने यहाँ उपस्थित किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को विधायक फंड से एक एम्बुलेंस दिया जाये। साथ ही उन्होंने किशनगंज सासंद प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को सांसद फंड से एक वाहन मुहैय्या कराया जाए।
इस अवसर पर पूर्व किशनगंज नगर उपाध्यक्ष श्री कलीमुद्दीन ने कहा कि विकास पहले भी किया गया है अब भी किया जायेगा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती निकहत कलीम ने कहा कि जिन उम्मीदों से जनता ने हमें चुना है उन उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। विधायक इज़हारूलहुसैन ने अपने भाषण में सबको साथ लेकर चलने की बात कही और आगामी मार्च में विधायक फंड से नगर परिषद को एम्बुलेंस देने की घोषणा भी की, श्री उस्मान गनी ने अपने भाषण में किशनगंज नगर को विकसित करने एंव आपसी भाईचारा पर जोर दिया।
इस अवसर पर समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दिकी ने सभी वार्ड पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदों एंव प्रतिनिधियों को शुभकामनांए दी और कहा कि किशनगंज नगर के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों केलिये किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अभिनन्दन, स्वागत एंव सम्मान समारोह जहां खुशी का एहसास कराता है वहीं इसके साथ साथ इस बात का एहसास भी दिलाता है कि अव्वाम ने जिन आशाओं के साथ आपको चुना है उन्हे पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपके कान्धों पर है।
उक्त सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किशनगंज विधायक इज़हारूलहुसैन ने शाल ओढ़ाकर एंव बूके देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन शमशेर अहमद उर्फ दारा ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक इज़हारूलहुसैन ने की उक्त जनप्रतिनिधियों के अलावा दिगर पत्रकारों एंव गण्यमान्य लोगों को भी शाल और कलम देकर सम्मानित किया गया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज सदर विधायक इज़हारुल हुसैन के द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सभी पार्षदों का अभिनंदन समारोह शहर के चुड़िपट्टी स्थित एक निजी होटल मे आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक इज़हारूल हुसैन के द्वारा किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इन्द्रदेव पासवान उपाध्यक्ष, श्रीमती निकहत कलीम, वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, अनिल सिंह, जमशेद आलम, देवेन यादव, मनीष जालान, फिरोज़ आलम, अरविंद कुमार, मोहम्मद नसीम, रूमकी सरकार, अजमेरी खातून, शहनाज़ बेगम, मोहम्मद शमसूल, प्रदीप कुमार, अंज़ार आलम, नौशेर नजीरी और मोहम्मद शफी, अशोक पासवान, नुजहत खानम, विजय रंजन देव, गायत्री देवी, अमित त्रिपाठी, दीपक कुमार, मनवारा खातून, सूफिया खातून, परवेज़ आलम उर्फ गुड्डू, उत्तम झा, रंजीत कुमार रामदास, संजय पासवान, दीपाली सिंह, अजमुन निशा, बदरे आलम आदि का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान किशनगंज जिला परिषद अध्यक्षा नूदरत जबीं, सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, किशनगंज विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात डब्लू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार चौधरी, कांग्रेस किशनगंज जिला उपाध्यक्ष ईमाम अली चिंटू, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साह, कांग्रेस किशनगंज महिला जिला अध्यक्ष शाहजहां बेगम, प्रखंड अध्यक्ष सइदा बेगम, महिला नेता इला देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रवेज़ आलम,राजद नेता उस्मान गनी, जदयू नेता प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी ,समाज सेवी अल्हाज जाहिदूरर्हमान, प्रोफेसर शफी अहमद, वगैरह उपस्थित हुए।
इस अभिनन्दन समारोह में अपने भाषण में किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि कानून सम्मत होल्डिंग टैक्स का रिव्यू किया जायेगा, किशनगंज का सौन्दर्यीकरण निश्चित तौर पर किया जायेगा, किशनगंज को क्लीन व ग्रीन किशनगंज बनाया जायेगा। इन्द्रदेव पासवान ने यहाँ उपस्थित किशनगंज विधायक इज़हारूल हुसैन से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को विधायक फंड से एक एम्बुलेंस दिया जाये। साथ ही उन्होंने किशनगंज सासंद प्रतिनिधि से अनुरोध किया कि किशनगंज नगर परिषद को सांसद फंड से एक वाहन मुहैय्या कराया जाए।
इस अवसर पर पूर्व किशनगंज नगर उपाध्यक्ष श्री कलीमुद्दीन ने कहा कि विकास पहले भी किया गया है अब भी किया जायेगा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती निकहत कलीम ने कहा कि जिन उम्मीदों से जनता ने हमें चुना है उन उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। विधायक इज़हारूलहुसैन ने अपने भाषण में सबको साथ लेकर चलने की बात कही और आगामी मार्च में विधायक फंड से नगर परिषद को एम्बुलेंस देने की घोषणा भी की, श्री उस्मान गनी ने अपने भाषण में किशनगंज नगर को विकसित करने एंव आपसी भाईचारा पर जोर दिया।
इस अवसर पर समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दिकी ने सभी वार्ड पार्षद, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदों एंव प्रतिनिधियों को शुभकामनांए दी और कहा कि किशनगंज नगर के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों केलिये किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अभिनन्दन, स्वागत एंव सम्मान समारोह जहां खुशी का एहसास कराता है वहीं इसके साथ साथ इस बात का एहसास भी दिलाता है कि अव्वाम ने जिन आशाओं के साथ आपको चुना है उन्हे पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपके कान्धों पर है।
उक्त सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किशनगंज विधायक इज़हारूलहुसैन ने शाल ओढ़ाकर एंव बूके देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन शमशेर अहमद उर्फ दारा ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक इज़हारूलहुसैन ने की उक्त जनप्रतिनिधियों के अलावा दिगर पत्रकारों एंव गण्यमान्य लोगों को भी शाल और कलम देकर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply