Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

शुक्रवार को नगर स्थित डीडीसी मार्केट ठाकुरगंज में टीन दिनों तक मनाए जाने वाले भगवान गणेश का पूजनोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। नगर सहित प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से एकमात्र उक्त स्थान पर होनेवाले गणेश महोत्सव में सभी भक्तों ने गणपति बाप्पा मोरया  जयकारे के साथ पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की। आयोजन कमिटी स्टूडेंट यूथ क्लब के सदस्यों ने परंपरागत तरीके से विधि विधान से पूजा अर्चना की। विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पंडाल में संध्या 06 बजे से भव्य आरती कार्यक्रम की गई। मगर भक्तों में इस बार लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की दहशत से उत्साह की कमी देखी जा रही है। पुरोहित प्रहलाद झा ने बताया कि गणेश जी सबके लिए पूज्यनीय हैं। कोई भी मंगल कार्य इनके प्रथम पूजा के बिना संपन्न नहीं होता। मृदुल पुराण में गणेश जी के आठ अवतार बताए गए हैं – वक्रतुण्ड, एकदन्त, महोदर, गजानन, लम्बोदर, विकट, विध्रराज तथा धूम्रवर्ण। इन सभी की पूजा की जाती है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी की पूजा प्रारंभ होती है। मान्यता है कि जो भी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन से सारे विघ्नों और कष्टों को दूर कर लेता है एवं उसके जीवन में शुभता का आगमन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश शुद्धता के प्रतीक हैं। उनके आने से मांगलिक कार्यों का आरंभ होता है।

इस अवसर पर आयोजन कमिटि के अध्यक्ष सुमित राज यादव व उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कामना बताया कि कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता भगवान गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। वहीं आयोजन कमिटि स्टूडेंट यूथ क्लब के द्वारा आयोजित गणेश पूजनोत्सव के आयोजन हेतु नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष बेबी देवी, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह नगर के युवकों के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *