बिहार में वाणिज्य कर विभाग की टीम बिना निबंधन चलाए जा रहे 38 मैरेज हॉल पर एक साथ छापेमारी की। ये छापेमारी पटना और गोपालगंज के कई शहरों में की गई हैं। इसके लिए विभाग ने 120 अधिकारियों की 38 टीम का गठन किया था। टीम ने सारे दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। शनिवार देर रात तक छापेमारी चली। कटिहार जिला में भी बिना निबंधन और टैक्स चोरी कर मैरिज हॉल चलाने वाले दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कटिहार के गामी टोला स्थित वरदान बुटीक और वोल्दन रॉयल में निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। जांच अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ जीएसटी के प्रावधान के तहत कारवाई की जाएगी और इन्हें निबंधन करने को कहा गया है।
सारस न्यूज, बिहार।
बिहार में वाणिज्य कर विभाग की टीम बिना निबंधन चलाए जा रहे 38 मैरेज हॉल पर एक साथ छापेमारी की। ये छापेमारी पटना और गोपालगंज के कई शहरों में की गई हैं। इसके लिए विभाग ने 120 अधिकारियों की 38 टीम का गठन किया था। टीम ने सारे दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। शनिवार देर रात तक छापेमारी चली। कटिहार जिला में भी बिना निबंधन और टैक्स चोरी कर मैरिज हॉल चलाने वाले दो ठिकानों पर छापेमारी की गई। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कटिहार के गामी टोला स्थित वरदान बुटीक और वोल्दन रॉयल में निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। जांच अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ जीएसटी के प्रावधान के तहत कारवाई की जाएगी और इन्हें निबंधन करने को कहा गया है।
Leave a Reply