• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने नपं ठाकुरगंज के जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान, नगर के विकास हेतु हरसंभव मदद करने का किया वादा।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज नगर क्षेत्र स्थित पुराना ब्लॉक डाक बंगला परिसर में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने नगर पंचायत ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल सहित सभी वार्ड पार्षदों एवं प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि जितने भी पार्षद चुनकर आए हैं इन सभी से हमारा पुराना संबंध रहा है और मैं समझता हूं कि सीमांचल के पिछड़ापन की लड़ाई हम लड़ रहे हैं इसमें सारे लोगों का सहयोग मिलेगा, किशनगंज नगर परिषद, ठाकुरगंज नगर पंचायत, बहादुरगंज नगर पंचायत इन सभी का विकास होना चाहिए क्योंकि यह काफी पिछड़ा है, मुझे यकीन है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत में सिकंदर पटेल भाई के नेतृत्व में काफी विकास होगा, सिकंदर भाई का दूसरा नाम है संघर्ष है, चाहे वह लंबी दूरी की ट्रेन ठहराव की मांग हो, पावर ग्रिड की मांग हो या किसी अन्य मुद्दों को लेकर हमेशा वह संघर्ष करते आ रहे हैं। हमने कई वर्षों से देखा है, सिकंदर पटेल से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। नगर क्षेत्र में निवास करने वाले सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, जाम की समस्या पर विराम लगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, प्रखंड अध्यक्ष, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मयंक सनडियल, अनिल साह, खालीक अंसारी, शम्भु, दीपक कुमार, प्रदीप साह, पार्षद देवाशीष विश्वास, सजन कुमार, दिलीप सिंह, कृष्ण नंदन झा इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *