सिलीगुड़ी:- पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नेताजी की जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली में नेताजी की प्रतिमा को विभिन्न स्थानों पर सजाया गया। सोमवार को मेयर गौतम देव ने सुभाषपल्ली में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही झंडे भी फहराए गए। इसके अलावा जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय और भाजपा के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।
सिलीगुड़ी में भी धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती।

Leave a Reply