• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने हाई टेंशन तार चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना सहित आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस ने हाई टेंशन तार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना समसुल सहित 06 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते वर्ष 12 दिसंबर 22 से 21 जनवरी 23 तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों पौवाखाली, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढागाछ एवं गर्वनडांगा में कुल 09 जगहों से बिजली तार चोरी की घटना को अपराध कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक को मामला संज्ञान में आते ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटित घटना के त्वरित उदभेदन घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई सामान की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एस०आई०टी का गठन किया गया।

उक्त टीम में थानाध्यक्ष किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखली, टेढागाछ, गर्वनडांगा, बिशनपुर ओपी, पोठिया, पाठामारी, सुखानी, पहाड़कट्टा, सहित कई पुलिस कर्मियों को टीम में शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन, तकनीकि अनुसंधान, पूर्व के अपराधिक इतिहास के अवलोकन पश्चात् साक्ष्य संकलन करते हुये छापामारी की गई। वहीं पुलिस ने सबसे पहले बिजली तार चोरी के मास्टरमाइंड समसूल को इस्लापुर पुलिस के सहयोग से कटहलबाड़ी से गिरफ्तार कर किशनगंज लाई और पूछताछ शूरू किया। पुलिसिया पुछताछ में तार चोर के मास्टर माइंड समसूल ने किशनगंज जिले के सभी कांडो के अतिरिक्त अररिया के पलासी थाना अन्तर्गत तीन स्थानों पर बिजली तार चोरी में अपनी एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता की बात स्वीकार की। इनके बताए एवं निशानदेही के आधार पर घटना में शामिल अपराधी अब्दुल रहीम इस्लामपुर, जितन कुमार उर्फ जितु किशनगंज, मो० काबातुल्लाह उर्फ काबा किशनगंज, मो० युनुस उर्फ युसुफ किशनगंज को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई तार की ढुलाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन, घटना में प्रयुक्त 08 मोबाईल, 05 हेक्सा ब्लेड, एक फेम, चार स्थानों से कुल 31 बडल बिजली का कटा हुआ तार लगभग 4473 मीटर बरामद किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि बिजली तार को 90 रुपया प्रति किलो के दर से मो० रकीब को बेचते हैं। जिसके बाद मो० रकीब इस्लामपुर के ठिकाने में छापेमारी की गई तो उनके घर से कोरीरेन्टो कार जिसमें बिजली तार का छोटा सा बंडल एवं रकीब के पास से बरामद मोबाईल में चोरी की गई तार की खरीद-बिक्री, वजन से संबंधित फोटो एवं विडियो पाया गया। पूछताछ के क्रम में मो० रकीब ने बताया कि वह पकड़ाए व्यक्तियों से बिजली चोरी का तार खरीदकर 130 रुपये प्रति किलो की दर से दुसरे जगह बेचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये पिछले कई वर्षों से किशनगंज, अररिया पं० बंगाल के अतिरिक्त अन्य कई स्थानों पर बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वहीं कई बार पश्चिम बंगाल एवं बिहार के जेल जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *