ए.डी.बी. चौक, अररिया स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि, समाज सेवी तथा पूर्व जिला पार्षद श्री हाजी अकरामुल हक द्वारा झण्डा फहराया गया। उसके बाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल घोषित छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री हाजी अकरामुल हक, विशिष्ट अतिथि ग्रामीण आवासीय सहायक अब्दुल हकीम, समाज सेवी एहतेशाम अहमद, अभिभावकगण, व्यवस्थापक नवोदय कोचिंग सेंटर के नदीम अहमद तथा कोचिंग सेंटर के शिक्षकों अकबाल अहमद, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, जैद अहमद, शाहबाज अहमद, सतीश कुमार, विक्रान्त कुमार, विजय कुमार विकाश कुमार, राहुल कुमार, मौलाना उमर फारूक, आयशा खातून, सुभाष कुमार, गजनफर हुसैन ने बारी – बारी से बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्र ग्रुप में प्रथम अंकुश भारती नरपतगंज, द्वितीय सुमन कुमार पुर्णिया, तृतीय यश कुमार एवं छात्रा ग्रुप में प्रथम रिया राज सुपौल, द्वितीय रागिनी कुमारी अररिया, तृतीय पुरस्कार खुशबु कुमारी नरपतगंज, सभी को साईकिल पुरस्कार में दिया गया।
इतना ही नहीं, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में पीयूष कुमार को सीलिंग पंखा, पंचम पुरस्कार के लिए सानिया परवीन को हाथ घड़ी, राजा कुमार को छठा पुरस्कार दीवार घड़ी, सातवां पुरस्कार दनियाल असलम को स्कूल बैग, आठवां पुरस्कार निक्की आर्या को छाता, नवा पुरस्कार अल्तमश तुगराल को टेबल वॉच तथा दसवां पुरस्कार लवण कुमार को टॉर्च के रूप में दिया गया। कुल 80 छात्र-छात्राओं को चयनित कर सभी को दीवार घड़ी से पुरस्कृत किया गया। नवोदय कोचिंग सेंटर के प्राचार्य श्री नदीम अहमद ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।
सारस न्यूज़, अररिया।
ए.डी.बी. चौक, अररिया स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि, समाज सेवी तथा पूर्व जिला पार्षद श्री हाजी अकरामुल हक द्वारा झण्डा फहराया गया। उसके बाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल घोषित छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री हाजी अकरामुल हक, विशिष्ट अतिथि ग्रामीण आवासीय सहायक अब्दुल हकीम, समाज सेवी एहतेशाम अहमद, अभिभावकगण, व्यवस्थापक नवोदय कोचिंग सेंटर के नदीम अहमद तथा कोचिंग सेंटर के शिक्षकों अकबाल अहमद, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, जैद अहमद, शाहबाज अहमद, सतीश कुमार, विक्रान्त कुमार, विजय कुमार विकाश कुमार, राहुल कुमार, मौलाना उमर फारूक, आयशा खातून, सुभाष कुमार, गजनफर हुसैन ने बारी – बारी से बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्र ग्रुप में प्रथम अंकुश भारती नरपतगंज, द्वितीय सुमन कुमार पुर्णिया, तृतीय यश कुमार एवं छात्रा ग्रुप में प्रथम रिया राज सुपौल, द्वितीय रागिनी कुमारी अररिया, तृतीय पुरस्कार खुशबु कुमारी नरपतगंज, सभी को साईकिल पुरस्कार में दिया गया।
इतना ही नहीं, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में पीयूष कुमार को सीलिंग पंखा, पंचम पुरस्कार के लिए सानिया परवीन को हाथ घड़ी, राजा कुमार को छठा पुरस्कार दीवार घड़ी, सातवां पुरस्कार दनियाल असलम को स्कूल बैग, आठवां पुरस्कार निक्की आर्या को छाता, नवा पुरस्कार अल्तमश तुगराल को टेबल वॉच तथा दसवां पुरस्कार लवण कुमार को टॉर्च के रूप में दिया गया। कुल 80 छात्र-छात्राओं को चयनित कर सभी को दीवार घड़ी से पुरस्कृत किया गया। नवोदय कोचिंग सेंटर के प्राचार्य श्री नदीम अहमद ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।
Leave a Reply