Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से की गई आराधना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को पारंपरिक अंदाज और उत्साह के साथ प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थाओं, गली – मोहल्ले में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा बड़ी धूम-धाम के साथ हुई। विद्या, संगीत और कला की देवी सरस्वती की पूजा के दौरान उत्साह का वातावरण देखा गया। वसंत मौसम के आगमन को चिन्हित करने वाले पर्व वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कई बच्चे पारंपरिक पीले रंग की पौशाक पहने नजर आये। वही युवतियां साड़ी और पुरुष कुर्ता पायजामा पहने दिखे। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे खासकर युवाओं में भक्ति भाव का खासा उमंग देखा गया।स्कुल , कॉलेज सामुदायिक क्लब और सबों के घरों में माँ सरस्वती की आराधना हुई। जहा झांझ और शंख वाद्य यंत्रो की ध्वनि और पुजारियों के मन्त्रोचार के बीच भक्तो ने देवी सरस्वती की मूर्ति पर मौसमी फ्लाश के फुल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।

भातडाला चौक में सनराइज क्लब, न्यु कॉलोनी में शिक्षा कोचिंग सेंटर एवं विवेकानंद क्लब, आश्रमपाड़ा में फ्रेंड्स क्लब, फौदारबस्ती में नवयुवक संघ, निटालवस्ती में गिरि कोचिंग सेंटर, गांधी नगर, फाराबाड़ी, भीमवालिश चौक, क्लब मैदान, मल्लाहपट्टी, ढिबड़ीपारा, प्याजपट्टी आदि सहित नगर व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया।

वहीं दूसरी ओर ठाकुरगंज नगर में अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में इस बार पहली बार सरस्वती पूजा नहीं हुई। गत कई दशको से स्थापित इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से माँ सरस्वती की आराधना होती आई है कभी पंडाल बनाकर तो कभी कमरे में, प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय के छात्र माँ सरस्वती की आराधना करते थे। लेकिन इस वर्ष स्कूल में मां सरस्वती की पूजा नहीं हुई, जिससे विद्यालय के छात्रों में काफी मायुसी देखी गई। वहीं स्कूल के शिक्षक इस संबंध में बताते हैं कि नगर क्षेत्र के कोचिंग का प्रभाव इसके लिए जिम्मेवार है। सरस्वती पूजा ही नहीं बल्कि छात्रों की उपस्थिति स्कूल के बजाए स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में भी कोचिंग सेंटर पर ही दिखती हैं, इसलिए छात्रों की कम दिलचस्पी दिखाने के कारण स्कूल में इस बार सरस्वती पूजा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *