• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, अस्‍पताल में तोड़ा दम

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिला अंतर्गत जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में चोरी का इल्‍जाम लगाकर एक युवक को कुछ लोगों ने पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जोकीहाट पुलिस शनिवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। जोकीहाट थाना में मृतक की मां पीड़ित रुखसाना के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। मृतक जाहिद आलम पर बाइक चोरी का आरोप था। बताया गया कि मो जाहिद ( उम्र 25 वर्ष) मटियारी वार्ड संख्या 01 अपने ननिहाल में मां के साथ रहता था। मृतक की मां रुखसाना ने बताया कि चिरह गांव के मो खुर्शीद आलम की बाइक कुछ दिन पहले चोरी हुई थी। शनिवार को चिरह गांव के मो. खुर्शीद आलम, मो. इश्तियाक, लाडला आदि ने उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गया था।
आरोपितों ने उनके बेटे को अपने घर ले जाकर घर में बंद कर कर दिया और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बाइक चोरी का इल्‍जाम लगाकर बुरी तरह लाठी, डंडा और राड आदि से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब जाहिद बेहोश हो गया उसके बाद चिरह-गोगरा मोड़ पर कलभर्ट के समीप फेक कर फरार हो गए। पीड़ित मां ने कहा कि बेटे की खोज करते हुए ग्रामीणों के साथ कलभर्ट के पास पहुंचे तो उनका बेटा बेहोश पड़ा था। लोगों की मदद से उसे जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर शाम सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्वजन शव को लेकर घर चले गए थे। हत्या की सूचना के बाद शनिवार की सुबह जोकीहाट पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वहीं पीड़ित मां का आरोप है कि साजिश के तहत उनके बेटे मो. जाहिद की हत्या की गई है। कहा कि इस अपराधिक घटना में मो खुर्शीद आलम, इश्तियाक आलम, लाडला, अली हसन, शाहिद, सफीक, जफीर, साजिद, सूरज ,पिंकू के अलावा गोगरा गांव के खुर्शीद, अजहर आदि शामिल थे। इस बावत जोकीहाट के थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि जोकीहाट युवक की मौत किस कारण से हुई पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगा। जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की मां के बयान पर थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *