विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार गलगलिया बाजार के व्यवसाय समिति की तरफ से अनूठी पहल उस समय देखने को मिली जब 26 जनवरी को गलगलिया बाजार में सफाईकर्मी सहदेव राय ने झंडोतोलन किया। बाजार व रेलवे स्टेशन परिसर के सफाईकर्मी सहदेव राय को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया तो वे बेहद भावुक दिखें। व्यवसाय समिति की तरफ से यह पहल की गई थी।
गलगलिया बाजार के व्यवसाय समिति का कहना है कि सफाईकर्मी समाज के बीच में स्वच्छता के सबसे बड़े दूत हैं। इनके परिश्रम से स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो पाता है। लिहाजा, उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए यह निर्णय लिया गया और इस बार सबसे बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मी को मुख्य अतिथि बनाकर झंडारोहण करवाया गया। व्यावसायिक विवेक गुप्ता, बबलू सहनी, नंद गुप्ता, भोला घोष ने बताया कि हमें सफाईकर्मी को सम्मानित करते हुए काफी गौरवान्वित महसूस हुआ है। क्योंकि अक्सर हम लोग गंदगी करते वक्त यह भूल जाते हैं कि गंदगी को साफ करने वाला व्यक्ति कठिन मेहनत करके हमारी गंदगी को साफ करता है। वास्तव में देखा जाए तो कचरा वाले हम लोग हैं जो गंदगी पैदा करते हैं। वहीं सफाईकर्मी सहदेव इस सम्मान से बेहद खुश नजर आ रहे थे। सहदेव राय ने कहा कि आज जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। हम बहुत खुशनसीब हैं, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरीके से झंडारोहण करेंगे।