सारस न्यूज, गलगलिया।
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गलगलिया द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार उपभोक्ताओं के खिलाफ गलगलिया थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। इन सभी पर बिजली चोरी करने का आरोप है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गलगलिया के कनीय अभियंता राजेश रंजन ने थाना में लिखित आवेदन देकर इन चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता ने बताया कि गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाँव मस्जिद टोला में छापेमारी कर मो० असेरुल, पिता – मो० खलिल, मो० वहाब पिता – स्व० गुल मोहम्मद, सुलेमान, पिता – दिल मोहम्मद, मो० मुस्तकीम पिता – मो० साजिद, सभी साकिन – मस्जिद टोला, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज द्वारा बगैर मीटर के विद्युत का चोरी करते हुए पाया गया। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को क्रमशः 11339, 10643, 7063, 11339 रुपये यानि कुल 40 हजार 03 सौ 84 रुपये की क्षति हुई। थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि मामले में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कांड सं- 07/2023 दर्ज कर ली गई है।