सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, कर्सियांग डिवीजन व घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग द्वारा सी हॉर्स ‘ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार फैज अहमद से पूछताछ के बाद पुलिस व घोषपुकुर वन विभाग के द्वारा 8 किलो सी हॉर्स बरामद हुआ है। इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम जीवन थापा, सुजीत तमांग और कंकन राहा है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक वन विभाग ने फैज अहमद से पूछताछ के बाद घोषपुकुर वन विभाग और नक्सलबाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शनिवार को नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपाड़ा इलाके के निवासी मनोज राय की तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में मनोज राय के बिस्तर के नीचे से और 8 किलो 500 ग्राम सी हॉर्स बरामद हुआ। मौके से उक्त लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, कर्सियांग डिवीजन के घोषपुकुर व टूकरियाझार वन विभाग द्वारा 5 किलो से अधिक सी हॉर्स के साथ फैज अहमद को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के बाद शनिवार को घोषपुकुर वन विभाग और नक्सलबाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से साढ़े आठ किलो सी हॉर्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।