सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी तराई तारापद आदर्श विद्यालय की प्लेटिनम जुबली समारोह 26 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। विद्यालय में चार दिनों तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विद्यालय परिसर से रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने गुब्बारा उड़ाकर किया।

आदिवासी नृत्य और ढाक की धुन के साथ शोभायात्रा ने शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा किया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन दास, वार्ड नंबर 30 के पार्षद साथी दास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं शोभायात्रा में वर्तमान और पूर्व शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।