सिलीगुड़ी: वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू से मान्यता प्राप्त पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन ने दार्जिलिंग जिले के रसोइयों को लेकर पहला सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित किया है। इस सम्मेलन के माध्यम से पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन के सदस्यों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को उठाया। बताया गया है कि आज पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन ने हिलकार्ड रोड स्थित अनिल विश्वास भवन के सामने से एक रैली निकाली। यह रैली वेनस मोड़ होते हुए कंचनजंघा स्टेडियम के हॉलघर के सामने आकर संपन्न हुई। इसके बाद स्टेडियम के हॉल घर में डे मील कर्मी यूनियन का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में न्यूनतम 21 हजार रुपये भत्ता, वेतन का नियमित भुगतान, माध्यमिक स्तर तक मिड – डे मील चालू, प्रत्येक खाना पकाने वाले कर्मियों को पहचान पत्र दिये जाने समेत कई मांगों पर चर्चा की गई।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू से मान्यता प्राप्त पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन ने दार्जिलिंग जिले के रसोइयों को लेकर पहला सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित किया है। इस सम्मेलन के माध्यम से पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन के सदस्यों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को उठाया। बताया गया है कि आज पश्चिमबंग मिड – डे मील कर्मी यूनियन ने हिलकार्ड रोड स्थित अनिल विश्वास भवन के सामने से एक रैली निकाली। यह रैली वेनस मोड़ होते हुए कंचनजंघा स्टेडियम के हॉलघर के सामने आकर संपन्न हुई। इसके बाद स्टेडियम के हॉल घर में डे मील कर्मी यूनियन का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में न्यूनतम 21 हजार रुपये भत्ता, वेतन का नियमित भुगतान, माध्यमिक स्तर तक मिड – डे मील चालू, प्रत्येक खाना पकाने वाले कर्मियों को पहचान पत्र दिये जाने समेत कई मांगों पर चर्चा की गई।
Leave a Reply