सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को नगर निगम में इस साल की पहली बोर्ड मीटिंग हुई। इस दौरान मीटिंग में पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। इस बीच तृणमूल पार्षद रंजन शील शर्मा ने नगर निगम में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर होने वाले खर्च के बारे में मेयर से सवाल किया। इस बात को लेकर मेयर के साथ तृणमूल पार्षद की बहस होने लगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ओर से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। रंजन शील शर्मा ने सवाल किया कि टूर्नामेंट के लिए 5 लाख रुपये के खर्च करने की बात थी, लेकिन बाद में 10 लाख रुपये का बजट क्यों दिया गया। इस बात को लेकर पार्षद की मेयर से कहा सुनी हो गई। हालांकि, मेयर गौतम देव ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं नगर निगम में विपक्षी पार्टियों को कोई महत्व नहीं देने सहित कई आरोपों को लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्षी नेता अमित जैन ने श्वेतपत्र जल्द से जल्द प्रकाशित करने की मांग की। अमित जैन ने कहा कि नगर निगम के एक वर्ष होने के बावजूद भी हम इलाके में वे काम नहीं कर पाए। बोर्ड मीटिंग में उनकी बातों को महत्व नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण उन्होंने आज बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करते हुए नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की धमकी दी।