सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 8वीं वाहिनी के जवानों ने तीन मवेशी के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद नजरुल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवानों ने नक्सलबाड़ी के बड़ा मनीराम जोत इलाके से युवक को मवेशी के पकड़ा। एसएसबी सूत्रों के अनुसार युवक को नेपाल से भारत आते समय पकड़ा गया। जब युवक से मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंपा दिया। आरोपी को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।