सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज पुलिस एवं 19वी वाहिनी एसएसबी बटालियन ठाकुरगंज ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम करीब पौने नौ बजे 28 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। एसएसबी एवं ठाकुरगंज पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी युवक के पास से एक बिना नंबर प्लेट के टीवीएस अपाचे बाईक को भी जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ का आरोपी नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र का आकाश यादव उर्फ गजरा यादव (उम्र-21 वर्ष) पिता अशोक यादव, बताया गया है। जो चोरी समेत अन्य कई वादों का पूर्व से ही आरोपित है।
इस संबंध में ठाकुरगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आकाश यादव पर मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में किशनगंज कारा भेज दिया है। उक्त बातों कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि बुधवार की देर शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आकाश यादव मॉर्फिन की सप्लाई करने ठाकुरगंज बस स्टैंड के समीप आ रहा है। पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाईक के साथ दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से मादक पदार्थ पाया गया। जो जांच में मॉर्फिन निकला।