Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समस्तीपुर में मैट्रिक की परीक्षा देने से पहले मिला एक किशोर का पेड़ से लटका शव।

सारस न्यूज, समस्तीपुर।

समस्तीपुर में पेड़ से लटके एक किशोर का शव मिला। शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज के समीप की है। मृतक किशोर मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बघड़ा बरियारपुर गांव निवासी अशोक राय का पुत्र आदित्य कुमार (16) बताया जा रहा हैं। घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने महनार मोहिउद्दीन नगर मुख्य पथ को सड़क जाम कर घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल मोहनपुर से पटोरी के रास्ते में पेड़ से लटके एक किशोर के शव को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया और फिर देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाने के पुलिस घटना पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में होता शामिल 
परिजनों का कहना है कि आदित्य इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। घटना के संबंध में उनका कहना है कि गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे तक आदित्य घर पर ही था। इसके बाद वह घर से कब निकला, यह पता नहीं। घर में नहीं होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया था। अगले दिन शुक्रवार की सुबह एक पेड़ से लटकी हुई उसकी लाश बरामद हुई। 

इस घटना को लेकर जहां एक ओर परिजन इसे हत्या की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर लोग अलग अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ ग्रामिणो का यह भी कहना है कि उक्त युवक की मौत प्रेम प्रसंग में हुई है। इस मामले पर पुलिस फ़िलहाल चुप है। ग्रामीणों ने किया सड़क जाम इस घटना को लेकर परिजन और स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने महनार मोहिउद्दीन नगर मुख्य पथ को सड़क को जाम कर घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *