Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा में जिले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, जगह-जगह पुलिस का लगा कड़ा पहरा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्त इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में सपन्न होगा। सुरक्षा इस तरह होगी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। आगमन को लेकर खगड़ा हवाई अड्डा से लेकर शहिद अशफाकउल्हाह खां स्टेडियम परिसर, सर्किट हाउस रोड, बस स्टैंड से डेमार्केट जाने वाले सड़क, बस स्टैंड के पास वाली सड़क, लहरा चौक, हलीम चौक सहित कई स्थानो के पास घेराबंदी की गई है। बहादुरगंज मोड़ से डेरामारी जाने वाली सड़क में पड़ने वाले चौक के पास बैरिकेटिंग लगवाये गए हैं। शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों में बैरिकेटिंग लगवाये गए हैं। जगह जगह पुलिस का कड़ा पहरा है। इन स्थानों में पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य भवनों पर भी जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा में किशनगंज जिले के अलावे दूसरे जिलों से भी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों को मंगवाया गया है। शुक्रवार शाम से ही शहर की सड़कों पर गश्ती बढ़ा दी गई है। डीएम श्रीकान्त शास्त्री, एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते देखे गए। सीएम जिस सड़क मार्ग से होकर गुजरेंगे उन मार्गो का भी जायजा लिया जा रहा था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एक दर्जन से अधिक डीएसपी, 300 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों व 1300 से ज्यादा जवानों को लगाया गया है। वही पुलिस लाइन में जवानों की ब्रीफिंग भी की गई। जिसमें जवानों को सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए गए। इधर पटना से आई सुरक्षा को लेकर स्पेशल टीम ने भी एक दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के आगमन से आधे घंटे पूर्व से बंद रहेगा चेक पोस्ट पर किसी प्रकार का आवागमन:

सीएम के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू के निर्देश रूट भी निर्धारित किया गया है। जिसमे नेशनल हाईवे फरिंग्गोला व रामपुर चेक पोस्ट पर किसी प्रकार का आवागमन मुख्यमंत्री के आगमन से आधे घंटे पूर्व से बंद रहेगा। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किशनगंज- बहादुरगंज मार्ग बंद रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से एमजीएम, रेलवे स्टेशन व थाना से आने वाले लोग एसपी कार्यालय के बगल वाले ब्रीज से आवागमन करेंगे। नेशनल हाईवे फरिंग्गोला व रामपुर चैक पोस्ट पर आवागमन मुख्यमंत्री के आगमन से आधे घंटे पूर्व से बंद रहेगा। एलआर पी चौक बहादुरगंज से किशनगंज आने वाले मार्ग को एलाअरपी से लोहागड़ा, ठाकुरगंज, तैयबपुर, बेलवा की ओर डायवर्ट किया गया है। महादेव दिग्घी, चरघरिया से सोन्या व कोचाधामन की तरफ आने वाले वाहन रहमतपाड़ा चौक से कन्हैयाबाड़ी, बरबट्टा की ओर जा सकेंगे।

इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा की गई बस की व्यवस्था:

इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए बस की व्यवस्था की गई है। हालांकि डीएम श्रीकांत शास्त्री ने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि वे दूसरी पाली की परीक्षा के लिए शनिवार 10 बजे सुबह ही अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में पहुंच जाएं। वही प्रशासन व पुलिस के द्वारा भी केन्द्र पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। जिसमे एलआरपी चौक से पश्चिमपाली तक 7 बसें, डेरामारी चौक से पश्चिमपाली तक 3 व मस्तान चौक से 3 बसें खुलेंगी। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी हो तो वे अपने नजदीकी थाने के थानाध्यक्ष से फोन कर सहायता ले सकते हैं। इसके लिए थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *