सारस न्यूज, वेब डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की 13 वर्षीया मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा स्वयं को नि-क्षय मित्र के रूप में नामांकित करने और अपनी बचत से टीबी रोगियों की देखभाल करने के उल्लेखनीय कार्य की सराहना की है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया।
उल्लेखनीय भावना, जो टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों को बढ़ावा देगा।
