• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में वेलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन प्रोपोज डे पर युवाओं ने किया प्यार का इजहार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

एक – दूसरे को गिफ्ट व संदेश भेजकर कही दिल की बातें

सिलीगुड़ी: वेलेंटाइन डे वीक के दूसरे दिन बुधवार को प्रपोज डे के रूप में मनाया गया। युवाओं ने एक-दूसरे को गिफ्ट व संदेश भेजकर अपने दिल की बातें कहीं। तो किसी ने मिलकर अपने प्यार का इजहार किया। रोज डे से हुई सप्ताह की शुरुआत प्रपोज तक पहुंची, जिसके बाद अब इंतजार किया जा रहा है चॉकलेट डे का, जिससे दोस्ती और प्यार के रिश्तों में चॉकलेट जैसी मिठास घुल जाए। सबसे खास बात यह है कि सिलीगुड़ी शहर की चकाचौंध से निकल कर वेलेंटाइन डे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है। ग्रामीण इलाकों के बाजार में इस वीक को मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।

हम बात करें वेलेंटाइन डे वीक की तो केवल युवा ही नहीं बल्कि शादीशुदा लोग भी अपने रिश्तों में ताजगी के लिए वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं। होटल और रेस्टोरेंट में अपने पार्टनर को लंच, डिनर करा रहे हैं। वेलेंटाइन डे में अभी छह दिन शेष हैं। इसलिए हर तरह से युवा इसके वीक के सभी दिनों को यादगार बनाना चाहते हैं। बात करें हम नई पीढ़ी के लिए तो फरवरी का महीना इनके लिए एक वरदान साबित है।

पहले के समय में लोग खत लिखकर अपने इश्क का इजहार करते थे, लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में लोगों को इंतजार करने की आदत नहीं। इसलिए लोग फास्ट फूड की तरह फास्ट रिजल्ट चाहते हैं। वे अपने साथी को गुलाब, एसएमएस या फिर तोहफे के जरिए अपनी भावनाओं से अवगत करा देते हैं।

इसके पूर्व वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी लव और फीलिंग्स के महकते कॉम्बिनेशन ‘रोज डे’ पर मंगलवार को लोगों ने एक-दूसरे को गुलाब देकर विश किया। इसके साथ ही उन्होंने सप्ताह भर के सैलिब्रेशन करने की प्लानिंग भी शुरू कर दी। ‘रोज-डे यानि फूलों के जरिए अपने दिल की बात अपने करीबी व्यक्ति से कहने, समझाने और जो रूठे हैं उन्हें मनाने का दिन था। ’रोज डे’ के साथ मंगलवार से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई। इसे लेकर बाजार भी पूरी तरह सजकर तैयार था। युवाओं में वेलेंटाइन वीक को लेकर काफी उत्साह है।

रोज डे को लेकर बाजार में तरह-तरह के गुलाब मंगाए गए थे। इस संबंध में नक्सलबाड़ी के गिफ्ट दुकानदार शायन सरकार ने बताया कि गुलाब फूल सबसे अधिक मांग है।युवाओं से लेकर हर कोई अधिकांश गुलाब फूल की खरीद रहे हैं। इसलिए उसने अन्य सामानों से सर्वाधिक गुलाब फूल ही मंगवाए हैं। उन्होंने बांकी अन्य दिनों में प्रत्येक गुलाब फूल की एक पीस दस रुपये करके बिक्री होती है, लेकिन वेलेंटाइन डे वीक होने से अभी बीस रुपये करके बिक्री की जा रही है और सभी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *