विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग के नए उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं। नव पदस्थापित उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने बात चीत में बताया कि किशनगंज जिला अंतरराष्ट्रीय एवं अन्तराजिय सीमा पर होने के कारण शराबबंदी कानून को पुर्णतः लागू करवाना काफी चुनौती है और इसी चुनौती के साथ सरकार ने उन्हें नवादा उत्पाद निरीक्षक के पद से प्रमोशन देकर उत्पाद अधीक्षक बनाकर किशनगंज भेजा है।
कहा कि शराब बंदी कानून यहाँ शत प्रतिशत लागू हो इसके लिए अपने टीम के साथ बैठक कर नई रणनीति के साथ पूरी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया बंगाल से किशनगंज आने के लिए कई पॉकेट रूट बने हुए हैं। अब इन पॉकेट रास्तों में भी उत्पाद विभाग द्वारा जाँच अभियान चलाया जाएगा। वहीं बड़े शराब माफियाओं पर शिकंजा के साथ रसूखदार शराबियों पर भी नजर रखी जाएगी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लगभग सभी चेक पोस्ट का उन्होंने भ्रमण कर लिया है और कई पॉकेट रूटों को भी चिन्हित किया है। नई रणनीति के साथ उत्पाद विभाग अब शहर से लेकर गांव तक शराब तस्कर, शराब के होम डिलीवरी ब्वॉय और शराबियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार नए उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार बिहार उत्पाद सेवा के 2013 बैच के हैं। इन्होंने 10 सालों में कई जिलों में अपना सेवा दे चुके हैं और वर्तमान में नवादा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। इसी दौरान अच्छे कार्य और कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इसी 26 जनवरी 2023 को पटना में उन्हें सम्मानित भी किया गया है।