सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया सीमा क्षेत्र में गर्मी की दस्तक पड़ते ही गलगलिया स्टेशन पर पेयजल की समस्या सामने आने लगी है। रेल यात्रियों को गले की प्यास बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसका कारण रेलवे की लापरवाही है। यात्रियों की संख्या के अनुरूप स्टेशन पर एक ट्यूबल एवं 03 नलों का एक स्लैब की स्वीकृति है। लेकिन, चालू हालत में इनमें से कोई भी नही है। जिस कारण पानी के लिए इस स्टेशन पर लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्टेशन पर हर रोज पानी के लिए यात्रियों को भटकते देखा जा सकता है। स्टेशन के पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आइओडब्लू को नियमित रूप से जांच-पड़ताल करने का निर्देश है।

स्थानीय लोगों में बुधन पासवान, राजेश सिंह, मुरारी सहनी, मो० तबरेज आदि का कहना है कि मार्च से तेज गर्मी शुरू हो जाएगी। लेकिन रेलवे प्रबंधन गलगलिया स्टेशन परिसर में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने को लेकर लंबे समय से ध्यान नहीं दे रहा है। पेयजल स्रोत बंद होने से यात्री बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। भातगाँव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज गिरी ने बताया कि इस स्टेशन से एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं। इसके बाद भी स्टेशन में पेजयल की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में रूपेश कुमार आईओडब्लू ठाकुरगंज से बात करने पर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह काम मेरे अधीन नही है और इस समस्या का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी नही है।