सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व सिलीगुड़ी थाना को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी की टीम ने सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के एनटीएस मोड़ पर एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहसिन आलम है। वह चोपड़ा का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकना त्रिशक्ति कोर के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी को बताया कि कोई शख्स आग्नेयास्त्र के साथ एनटीएस मोड़ पर पहुंचा है। सूचना मिलते ही एसओजी ने सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक की पुलिस के साथ एनटीएस मोड़ से मोहसिन को पकड़ा और उसका तलाशी लिया गया। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मोहसिन से बंदूक का लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने बरामद कारतूस व आग्नेयास्त्र को जब्त करते हुए मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। सूत्रों के अनुसार मोहसिन बुधवार को चोपड़ा से शाम को सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ पर उतरा था। इसके बाद वहां से एनटीएस मोड़ पंहुचा था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मोहसिन यह आग्नेयास्त्र बिक्री करने या अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था लेकिन पुलिस ने इससे पहले उसे पकड़ लिया। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।