सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद सिलीगुड़ी के अंबिकानगर बाजार संलग्न माइकल मधुसूदन कॉलोनी इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और ट्रक में आग लगा दी। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे एनजेपी थाने के एक एएसआई का सिर फट गया। एक अन्य एसआई के पैर में चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबिकानगर बाजार से कुछ दूर पर शनिवार सुबह एक ट्रक ने कथित तौर पर बाइक को टक्कर मार दी। घटना के दौरान बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरामद कर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक का नाम शिवा है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया। जिसके चलते एक एएसआई का सिर फट गया। वहीं, एक अन्य एसआई के पैर में चोट आई है। एएसआई को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
