ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बेसरबाटी पंचायत के पिपरीथाना रेलवे गेट संख्या 252 के नज़दीक रेलवे लगभग 10 गांव के पहुंच पथ को रेलवे द्वारा बंद किया जाने से आमजन और किसान काफी परेशान है। रेलवे के द्वारा उक्त स्थानों पर पिलर लगाकर बंद कर दिया गया जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।
किसानों की समस्या को दिखते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने ठाकुरगंज पहुंचे कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल को सेंकड़ों किसानों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए ज्ञापन देकर किसानों के समस्याओं का समाधान की मांग की। वहीं एमएलसी अशोक अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए बताया है कि पिपरीथान बेसरबाटी पंचायत वार्ड नंबर 11, 12, 13 के जमीन पर जाने के लिए एक मात्र रास्ता रेलवे गेट संख्या 252 है इस रास्ते से सैकड़ों किसान अपने खेती करने के लिए ट्रैक्टर गाड़ी ले जाते हैं। फिर उसी रास्ते से लाते हैं, जबकि वहां पर मानव रहित गेट भी है। लेकिन रेलवे के द्वारा मानव रहित रेलवे फाटक रहने के बावजूद उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया जिसे किसानों खेती-बाड़ी करने में बहुत परेशानी हो रही है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बेसरबाटी पंचायत के पिपरीथाना रेलवे गेट संख्या 252 के नज़दीक रेलवे लगभग 10 गांव के पहुंच पथ को रेलवे द्वारा बंद किया जाने से आमजन और किसान काफी परेशान है। रेलवे के द्वारा उक्त स्थानों पर पिलर लगाकर बंद कर दिया गया जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।
किसानों की समस्या को दिखते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह ने ठाकुरगंज पहुंचे कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल को सेंकड़ों किसानों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए ज्ञापन देकर किसानों के समस्याओं का समाधान की मांग की। वहीं एमएलसी अशोक अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए बताया है कि पिपरीथान बेसरबाटी पंचायत वार्ड नंबर 11, 12, 13 के जमीन पर जाने के लिए एक मात्र रास्ता रेलवे गेट संख्या 252 है इस रास्ते से सैकड़ों किसान अपने खेती करने के लिए ट्रैक्टर गाड़ी ले जाते हैं। फिर उसी रास्ते से लाते हैं, जबकि वहां पर मानव रहित गेट भी है। लेकिन रेलवे के द्वारा मानव रहित रेलवे फाटक रहने के बावजूद उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया जिसे किसानों खेती-बाड़ी करने में बहुत परेशानी हो रही है।
Leave a Reply