• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का राशिफल,13 फरवरी 2023, सोमवार।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

मेष आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा का पात्र बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा. आज आप बौद्धिक चर्चा में हिस्सा ले सकेंगे. अपनी वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. किसी बात पर आज आप गुस्सा रह सकते हैं.

वृष आपका आज का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आपके काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. पुराने छूटे अधूरे काम पूरे होंगे. महिलाओं को मायके से आनंद के समाचार मिलेंगे. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. सहकर्मियों से लाभ होगा.

मिथुन आपको जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से आज दूर ही रहें. बातचीत में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान हो सकता है. मित्रों पर धन खर्च होने की संभावना है. पेट सम्बंधित बीमारियों से परेशानी हो सकती है. नए काम के आरंभ में नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी.


कर्क चन्द्रमा 4वें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. ग्रहण दोष के बनने से डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस में दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा.  वर्कस्पेस पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा. भाग-दौड़ के चलते शारीरिक थकान रहेगी.आगामी चुनावों को देखते हुए राजनैतिक लोग सोशल लेवल पर कुछ करने और बोलने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लें, अन्यथा जुमला बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मनभेद के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है. फैमली में आप अपने व्यवहार पर कंट्रोल करें वरना भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बिजनेस से जुड़ी मीटिंग कैंसल होने से आपको भारी नुकसान होगा. 


सिंह चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे मदद. खाद के बिजनेस में आपके हाथ तरक्की लगेगी. वृद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास आपको टॉप पर ले जाएगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, शरीर के दर्द से आप परेशान रहेंगे. फैमली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे.लव और लाइफ पार्टनर की सेहत में सुधार आएगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे.स्टूडेंट्स को टीचर का पूरा स्पोर्ट मिलेगा. 

सिंह –चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेंगे मदद. खाद के बिजनेस में आपके हाथ तरक्की लगेगी. वृद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास आपको टॉप पर ले जाएगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, शरीर के दर्द से आप परेशान रहेंगे. फैमली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे.लव और लाइफ पार्टनर की सेहत में सुधार आएगा. समाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे.स्टूडेंट्स को टीचर का पूरा स्पोर्ट मिलेगा.

कन्या –चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. वासी, वृद्धि और सुनफा योग के बनने से सरकारी कॉन्ट्रेक्ट बिजनेस में आपके हाथ नए प्रोजेक्ट लगेंगे साथ ही पुराने बिल भी पास होंगे. वर्कस्पेस पर आप भविष्य प्लैनिंग के बारे प्लान करेंगे.शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है.फैमली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जा सकते है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी बड़े फैसलें को लेने का मन बना सकते हैं. अगामी चुनाव तारीखों को देखते हुए हुए राजनैतिक लोग को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास ऊंचे स्तर का रहेगा. लेकिन ज्यादा आत्मविश्वास घातक साबित होगा.

तुला –चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढे़गा आत्म-विश्वास. शेयर मार्केट में किए गए इंवेस्टमेंट के मुनाफे को आप अपने बिजनेस में इंवेस्ट करने की प्लैनिंग कर सकते है. वर्कस्पेस पर रिसर्च करने करने वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा. स्टूडेंट्स को करियर को लेकर टेंशन हो सकती है. फैमली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लैनिंग बना सकते है.समाजिक स्तर पर किसी गलत लोग को स्पोर्ट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. लव और शादीशुदा लाइफ नॉर्मल रहेगी. मौसम को देखते हुए दोस्तों के साथ घूमने की प्लैनिंग बन सकती है.

वृश्चिक –चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. विदेश से रिलेटेड बिजनेस में किसी प्रकार का इंवेस्टमेंट अभी न करें तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है. सेहत को लेकर जागरुकता आप और आपकी फैमली पर भारी पड़ सकती है. फैमली में किसी से किसी से नोंक-झोंक हो सकती है.ग्रहण दोष के बनने से लव और लाइफ पार्टनर का व्यवहार कुछ बदला-बदला रहेगा, जो आपकी टेंशन बढ़ा सकता है. सोशल लेवल पर आप फालतु की बातों और बहसबाजी से दूरी बनाएं रखें. स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स को बेहतर करने के प्रयास में लगे रहेंगे.

धनु –चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इंकम में होगी वृद्धि. आटोमोबाईल बिजनेस में पार्टनरशिप की प्लैनिंग बना सकते है शुभ समय है सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य करें.वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर अन्य कंपनी से अपॉइंटमेंट लेटर मिल सकता है. सेहत मे मामले में दिन आपके पक्ष मे नहीं रहेगा. फैमली में किसी रिश्तेदार के साथ आपके मतभेद दूर होंगे.लव और लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. सोशल लेवल पर किसी विवाद को लेकर आपका स्टेटस गिर सकता है. स्टूडेंट एग्जाम की तैयारी में बिजी रहेंगे.


मकर चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे बनेंगे कामकाजी . बिजनेस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा ढांचा खड़ा करेंगे.अच्छे करियर ऑपशन हाथ लगने से आपका आत्मविश्वास लेवल हाई रहेगा.सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है.फैमली में सभी का ख्याल रखें उनकी बातों का अनुसरण करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर जाने की प्लैनिंग बना सकते है. 

कुंभ चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशल लाइफ रहेगी अच्छी. ग्रहों का साथ मिलने से बिजनेस में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा मुनाफा लगेगा. वर्कस्पेस पर आपकी मनपसंद जगह पर  ट्रांसफर के चांस बन सकते हैं.अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. फैमली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की प्लैनिंग भी बना सकते है.

मीन चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. ग्रहण दोष के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल बिजनेस में मुनाफा कम होने से आप कुछ मेंटली परेशान हो सकते है. वर्कस्पेस पर किसी बात के कारण आपका खुद का आत्मविश्वास गिर सकता है. सोशल लेवल पर एक्सट्रा एक्टिविटी से दूरी बनाएं रखें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *