Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में केडीसीए बी डिवीजन का लीग सत्र का हुआ आगाज, उद्घाटन मैच में ठाकुरगंज क्लब ने बीबीसीसी किशनगंज को 4 विकेट से किया पराजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का नगर के ऐतिहासिक ठाकुरगंज क्लब मैदान में शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मैच बालुबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम ठाकुरगंज क्लब के बीच 25- 25 ओवरों का खेला गया जिसमें बालुबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में मात्र 102 रन बनाकर ढेर हो गई।

बालुबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से ईसार आलम  ने सर्वाधिक 28 रन बनाए तो वहीं आजाद अंसारी ने 18 जबकि इकबाल अंसारी 15  51 रन बना कर नाबाद रहे। ठाकुरगंज क्लब की ओर से रवि ठाकुर ने 4, मोहसिन रजा, बबलू कुमार साह एवं विजय गुप्ता ने दो- दो विकेट झटके। वहीं 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ठाकुरगंज क्लब ने 15.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर दो अंक हासिल की। वहीं ठाकुरगंज क्लब की ओर से सर्वाधिक आशीष आचार्य ने 21 रन बनाए। कप्तान विशाल राय ने 18 रनों का योगदान दिया तो वैभव चौधरी ने नाबाद 17 रन बनाए। बाबस्ती क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से अहमद रजा और ईसार आलम ने दो- दो विकेट झटके जबकि अख्तर रजा और आशिफ रजा ने एक- एक विकेट हासिल किए। 4 विकेट लेने वाले ठाकुरगंज क्लब के रवि ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारस न्यूज़ की डायरेक्टर स्वाति राय के सौजन्य से एक ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका संजय कुमार सिंहा एवं तारक नाथ पांडे तथा कमेंटेटर की भूमिका जयदीप बनर्जी ने निभाई।

वहीं मैच प्रारंभ होने से पहले पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पार्षद सजन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, खालिक अंसारी, अनिल साह व मनोज चौधरी, आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान सुमन भारती, भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक विमल सिंह, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, अनिल महाराज, अतुल सिंह आदि गणमान्य नागरिक मुख्य रुप से मौजुद थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और देश के राष्ट्र गान के बाद खेल आरंभ हुआ। वहीं इस मौके पर मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल एवं पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने सबों को संबोधित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

वहीं उद्घाटन मैच को सफल आयोजन बनाने में ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, सचिव, संयुक्त सचिव आयन चौधरी, परिमल देवनाथ, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के सभी सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *