सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज क्लब मैदान में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में आयोजित बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का तीसरा मैच एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज बनाम लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किए।
सर्वप्रथम एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज के कप्तान अनिल साह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवरों में मात्र 43 रनों पर ही ढेर हो गई। एकलव्य रेलवे इलेवन ठाकुरगंज की ओर से गणेश कुमार ने 11 एवं कप्तान अनिल साह ने मात्र 5 रन ही बनाए तो वहीं लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब के घातक गेंदबाज फराग अंजुम ने 3.2ओवरों की किफायती गेंदबाजी में मात्र 10 रन खर्च कर बेशकीमती 4 विकेट हासिल कर ठाकुरगंज की टीम की कमर तोड़ दी। वहीं यशदानी ने भी दो विकेट झटके। वहीं मात्र 44 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब ने मात्र 3.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 46 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर दो अंक हासिल की। लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब की ओर से अजहर ने नाबाद ने 11 रनों की पारी खेला।
वहीं गेंदबाजी में 4 विकेट लेने वाले लोहागाड़ा यूनियन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज फराग अंजुम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाति राय के सौजन्य से पूर्व खिलाड़ी राजीव कुमार सिंहा व भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण सिंह के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका अमरजीत चौधरी एवं बीरबल महतो तथा कमेंटेटर की भूमिका विमल सिंह व राहुल मिश्रा ने निभाई।
वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के तीसरे मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव आयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, शुभम सिल, आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के सभी सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।